झज्जर:विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा करने में बाजी मार ली है. अभी तक किसी भी पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, वहीं आप ने अब तक तीन विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
'आप' ने बहादुरगढ़ से अनिता छिकारा को बनाया उम्मीदवार, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: बल्लभगढ़ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने हरेंद्र भाटी को दिया टिकट
आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने रविवार को बहादुरगढ़ विधानसभा से अनिता छिकारा को उम्मीदवार घोषित किया है. अनिता छिकारा कबलाना गांव के पूर्व सरपंच प्रवीण कबलाना की पत्नी है. उम्मीदवार का नाम घोषित करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि अनिता छिकारा को झाड़ू के सामने का बटन दबाकर विजयी बनाना है.
वहीं जयहिंद ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने सिर्फ कांड किए हैं काम नहीं. उन्होंने कहा कि देश मंदी की चपेट में है. बीजेपी नेता और सरकार भी मंदी में है, इसलिए लोगों पर भारी जुर्माना लगाकर चालान किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जींद: जुलाना विधानसभा से राजकुमार पहल होंगे 'आप' के उम्मीदवार
जयहिंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा के चुनाव लड़ेगी और दिल्ली की तरह विकास करना ही उनका मुद्दा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि वो तो लोगों को एक ही बात कह रहे हैं कि काम करवाना है तो आम आदमी पार्टी को वोट दे देना और अगर कांड करवाना है तो बीजेपी को वोट दे देना.