हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़: बिजली कटने से नाराज़ किसानों ने नेशनल हाइवे-9 पर लगाया जाम - jhajjar news

jhajjar farmers highway jam
jhajjar farmers highway jam

By

Published : Mar 22, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 6:37 PM IST

15:43 March 22

रविवार रात टिकरी बॉर्डर के पास किसानों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. किसानों ने कहा कि वो तब तक जाम नहीं खोलेंगे जब तक बिजली की सप्लाई दोबारा से शुरू नहीं होती. किसानों का ये जाम सोमवार को भी लगा रहा.

बहादुरगढ़: बिजली कटने से नाराज़ किसानों ने नेशनल हाइवे-9 पर लगाया जाम

झज्जर:बिजली कटने से नाराज किसानों ने सोमवार को टिकरी बॉर्डर के पास जाम लगा दिया. किसान रोहतक की तरफ से आने वाली सड़क पर धरना देकर बैठ गए. मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात से बिजली विभाग ने किसानों की बिजली काट दी थी.  

ऐसे में बताया जा रहा है कि बिजली नहीं होने के कारण पीने के पानी के लिए लगे आरओ बंद हो गए थे. जिससे किसानों के सामने कई परेशानियां खड़ी हो गई. इसके बाद गुस्साए किसानों ने बहादुरगढ़ बाइस पर कसार मोड़ के पास जाम लगा दिया.  

ये भी पढे़ं-करनाल: कोरोना टीका लगाने आई टीम को ग्रामीणों ने लौटाया वापस, कहा- वैक्सीन पर नहीं है भरोसा

किसानों के इस जाम के कारण सैंकड़ों वाहन सड़क पर फंस गए और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी. जब इस बारे में किसानों से बात की गई तो उनका साफ कहना था कि जब तक बिजली नहीं आए वो जाम नहीं खोलेंगे. वहीं इस पूरे मामले में एक हैरान करने वाली बात ये रही कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.

ये भी पढे़ं-दुकानदार को बारकोड से लगी ऐसी चपत, वो सामान बेचता रहा और ठग कमाता रहा

Last Updated : Mar 22, 2021, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details