हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में आशियाने की तलाश में दर-दर भटक रहे लोग - hsvp

हुडा में घर लेने वाले 193 लोगों को 9 साल बीत जाने के बाद भी घर अलॉट नहीं हो पाया है. जिस वजह से लोगों में रोष है.

दर-दर भटक रहे अलॉटी

By

Published : Apr 23, 2019, 9:36 AM IST

बहादुरगढ़: हर कोई अपना खुद का आशियाना होने का ख्वाब देखता है. जहां वो अपने परिवार के साथ दो वक्ट की रोटी खा सके.लेकिन जरा सोचिए उन लोगों पर क्या बीत रही होगी जो सालों पहले हुडा के बनाए घर खरीद चुके हैं लेकिन अभीतक उन्हे घर अलॉट नहीं किए गए हैं.

दर-दर भटक रहे अलॉटी

दर-दर की ठोकरें खा रहे अलॉटी
बहादुरगढ़ के सेक्टर 11 में 193 अलॉटी अपने घर के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. दरअसल साल 2010 में करीब 600 प्लॉट अलॉट किए गए थे. जमीन के कानूनी पचड़े में फंसे के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के हक में फैसला सुनाया. इस फैसले से 193 लोगों को प्लॉटों का कब्जा नहीं मिल पाया. बाद में अल्टरनेट अलॉटमेंट को मंजूरी मिली इसके बावजूद भी 193 अलॉटियों को 9 साल बीत जाने के बाद भी घर नहीं मिल पाया है.

अधिकारियों ने फिर दी तारीख
गुस्साए लोगों ने अधिकारियों से मुलाकात की और जल्द उन्हे प्लॉट अलॉट करने की मांग की. वही विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुछ सिविल वर्क का काम अधूरा पड़ा है जिसके पूरा होने के बाद भी घर अलॉट किे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details