झज्जर:अनाज मंडी में फसल खरीद का जायजा लेने पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल को मंडी आढ़तियों के विरोध का सामना करना पड़ा. समस्याएं सुनने के दौरान मंत्री के सामने मंडी के आढ़तियों ने जमकर भड़ास निकाली. बात इतनी बढ़ी की मंत्री जेपी दलाल उखड़ गए और वहां मौजूद आढ़तियों से मंडी पर राजनीति न करने की बात कहते हुए उखड़ कर चलते बने.
कृषि मंत्री जेपी शुक्रवार को झज्जर व बेरी के अलावा जिले की विभिन्न मंडियों में फसलों की खरीद का जायजा लेने आए थे. लेकिन जब वो झज्जर पहुंचे तो मंत्री के सामने आढ़तियों ने मंडी में अनेक समस्याएं होने की बात कही.
कृषि मंत्री के सामने मंडी आढ़तियों ने जमकर निकाली भड़ास इस दौरान मंत्री ने मीडिया के सामने कहा कि किसान व आढ़ती की फसल को लेकर सरकार चिंतित है. सरकार का प्रयास यहीं है कि न तो किसान को और न ही आढ़ती को किसी भी प्रकार से परेशान होने दिया जाए. लेकिन वर्तमान में देश के अन्दर कोरोना को लेकर गंभीर स्थिति है. ऐसे में हम सभी का फर्ज बनता है कि इस संकट की घड़ी में हम एकजुट होकर हर तरह से देशहित में शासन व प्रशासन का साथ दें.
इस मौके पर कृषि मंत्री द्वारा फसलों की खरीद का जायजा लेने के दौरान सांसद डॉ.अरविन्द शर्मा, बादली के विधायक डॉ. कुलदीप वत्स, बीजेपी के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल, जिला सचिव मनीष बंसल, केशव सिंगल, पालिका के वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग भी मौजूद थे.
वहीं आढ़तियों ने मजदूर न मिलने, बारदाने की कमी होने व फसल खरीद के दौरान सम्बंधित विभागों के कर्मचारियों द्वारा उन्हें परेशान करने की बात कही. बात इतनी बढ़ी की कृषि मंत्री उखड़ गए और उन्होंने वहां मौजूद एक आढ़ति पर राजनीति न करने की कई बार बात कहीं. इसी दौरान कृषि मंत्री बगैर आगे की बात सुने चलते बने.
इस दौरान विशेष बात ये देखने को मिली कि जैसे ही कृषि मंत्री अनाज मंडी पहुंचे तो उनके साथ मौजूद उनके सुरक्षा कर्मचारी व स्थानीय पुलिस कर्मचारी वहां मौजूद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का बार-बार पाठ पढ़ाते नजर आए. लेकिन उनकी एक न चली और कृषि मंत्री की मौजूदगी में ही लोग शोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंगः आयुर्वेदिक उपायों से बढ़ाए अपनी इम्युनिटी पावर