हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: सिंचाई विभाग के तीन कर्मचारियों का तबादला, साथी कर्मचारियों ने दिया धरना

बहादुरगढ़ में सिंचाई विभाग की ओर से तीन कर्मचारियों का तबादला करने पर साथी कर्मचारियों का गुस्सा फूट गया. जिसके बाद गुस्साए साथी कर्मचारी धरने पर बैठ गए और तबादला किए गए कर्मचारियों की वापसी की मांग करने लगे.

धरने पर बैठे सिंचाई विभाग के कर्मचारी

By

Published : Jul 1, 2019, 4:31 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ में सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की ओर से काम में लापरवाही करने पर विभाग ने तीन कर्मचारियों के तबादले कर दिए. जिसके बाद साथी कर्मचारियों ने लघु सचिवालय के बाहर एक्सईएन के दफ्तर के सामने धरना शुरू कर दिया और तबादला किए गए कर्मचारियों के वापसी की मांग करने लगे.

ये है मामला

पानी की किल्लत को देखते हुए गांव के तालाबों में पानी पहुंचाने के लिए तीनों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन तीनों कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी अच्छे से नहीं की. जिसके बाद जेई ने मामले की शिकायत एक्सईएन से की.

मामले का संज्ञान लेते हुए आला अधिकारियों ने तीनों कर्मचारियों का तबादला कर दिया. इसी के चलते साथी कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि तबादला किए गए कर्मचारियों को तुरंत वापस बुलाया जाए, नहीं तो ये धरना अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल जाएगा.

कर्मचारियों के कड़े रुख को देखते हुए एक्सईएन ने जिन कर्मचारियों के तबादले किए थे. उन्हें वापस रखने का आश्वासन दिया है लेकिन फिर भी कर्मचारियों ने विभाग को 4 दिन का अल्टीमेटम दिया है. कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनके साथी कर्मचारियों को वापस नहीं लिया गया तो वे पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details