हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

5 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या के आरोपी को फांसी, 11 महीने में ही कोर्ट ने सुनाई सजा - हरियाणा में बच्ची से रेप

झज्जर जिला कोर्ट ने 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या (rape and murder in Jhajjar) करने के मामले में आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. झज्जर में ये पहला केस है जिसमें पॉक्सो एक्ट के तहत फांसी की सजा सुनाई गई है.

rape accused Sentence to death jhajjar
rape accused Sentence to death jhajjar

By

Published : Nov 30, 2021, 5:10 PM IST

झज्जर:11 महीने पहले 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या (rape and murder in Jhajjar) के मामले में आरोपी को जिला कोर्ट ने मंगलवार को फांसी की सजा सुनाई है. बता दें कि 20 दिसंबर 2020 को आरोपी विनोद नशे की हालत में 5 साल की बच्ची को उठाकर ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म करने बाद हत्या कर दी थी. पूरे मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 11 महीने के भीतर आरोपी को फांसी की सजा (rape accused Sentence to death jhajjar) सुना दी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हेमराज की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी को अन्य धाराओं में आजीवन कारावास व जुर्माने की सजा भी सुनाई है.

क्या है पूरा मामला

11 महीने पहले झज्जर के छावनी मोहल्ले में विनोद नामक युवक ने नशे की हालत में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. मध्यप्रदेश निवासी पीड़िता के पिता परिवार के साथ ढाई साल से विनोद के घर में किराए पर रहते थे. बाद में उन्होंने दूसरी जगह किराए पर घर ले लिया. 20 दिसंबर 2020 की रात करीब 1:30 बजे शराब के नशे में धुत विनोद ने अपने पिता से मारपीट की और उसे बंद कर दिया और किराए के घर में आकर विनोद ने पहले बच्ची की मां से दुष्कर्म का प्रयास किया. इस पर वह जान बचाकर भागी, तो आरोपी 5 साल की बच्ची को उठाकर अपने घर ले गया. जिसके बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-हिसार में नशीला लड्‌डू खिलाकर विवाहिता को किया बेहोश, रेप कर बनाई अश्लील वीडियो

इसके बाद परिजनों ने बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस में दी तो पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले का संज्ञान लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की थी. जिसपर हरियाणा के सीएम ने सख्त कार्रवाई के लिए कहा था. पुलिस ने आमजन से आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलवाने का वादा किया था. जिसे पूरा करते हुए मात्र 11 महीने में ही पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करके तय समय में दोषी को फांसी की सजा तक पहुंचाया.

डीएसपी राहुल देव के मुताबिक 15 दिन के अंदर पुलिस के द्वारा फॉरेंसिक रिपोर्ट मंगवा कर चार्जशीट दायर की और रिकॉर्ड समय में इस केस को पूरा किया. पूरा स्टाफ जो इस केस में लगा हुआ था, वह बधाई का पात्र है और हरियाणा सरकार से बात करके उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ABOUT THE AUTHOR

...view details