झज्जर: बहादुरगढ़ में एक नाबालिग पहलवान की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान गैंगस्टर मोहित और उसके एक नाबालिक साथी के रूप में हुई है. गैंगस्टर मोहित ने अवैध हथियार देकर अपने नाबालिक साथी से पहलवान राहुल की हत्या करवाई थी.
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे बोस्टन जेल भेज दिया गया है. वही गैंगस्टर मोहित से अब भी पूछताछ जारी है. गैंगस्टर मोहित बहादुरगढ़ के काला आसौदा गैंग का सदस्य है और वो पिछले 3 साल से कस्टडी में था. लेकिन कोरोना के चलते जमानत पर बाहर आया हुआ था.
नाबालिग पहलवान हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कहासुूनी के चलते मारी थी गोली 15 नवंबर के दिन उसने गांव रोहद में अपने नाबालिक दोस्त को अवैध हथियार दे कर राहुल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या करवाई थी. राहुल गांव में ही अखाड़े में पहलवानी करता था. आरोपियों ने मामूली कहासुनी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया था और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में PM आवास योजना के तहत घर पाने के लिए तरस रहे दो गरीब परिवार
आसौदा थाना पुलिस ने आरोपियों को आसौदा रोड इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि गैंगस्टर मोहित इससे पहले भी दिल्ली के रोहिणी में गैंगवार के चलते एक युवक को मौत के घाट उतार चुका है. फिलहाल पुलिस वारदात में प्रयोग किए गए अवैध हथियारों के बारे में जानने की कोशिश कर रही है. आरोपियों से पूछताछ में और भी कोई वारदात का खुलासा होने की उम्मीद है.