रेवाड़ी:कॉलेज फीस बढ़ोतरी को लेकर एबीवीपी ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर ली है. इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को रेवाड़ी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एबीवीपी नगर परिषद के पदाधिकारी विनय यादव ने कहा कि एडमिशन के समय सरकार की ओर से फीस में बढ़ोतरी की गई थी, इसी को लेकर एबीवीपी ने प्रदर्शन किया था.
प्रदर्शन के चलते सरकार ने इस विषय पर ध्यान देते हुए फीस वृद्धि को वापस लेने का निर्णय लिया था, लेकिन अभी तक बहुत से संस्थानों में फीस वापस नहीं दी गई है. सरकार इस विषय पर ध्यान दें और जिन संस्थानों ने फीस वापस नहीं की, वहां पर फीस वापसी के निर्देश दे, ताकि छात्रों को फीस वापस मिल सके. साथ ही एबीवीपी की मांग है कि छात्र की परीक्षाओं के लिए सेंटर उनके गृह जिले में बनाएं जाएं और उनसे ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य फीस ना ली जाए.