हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर पीक पर पॉलिटिक्स! अभय ने लगाया जाट आरक्षण वाला तड़का

अभय ने कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन के समय इनेलो को छोड़कर सभी दलों ने छुप जाने का काम किया था. इनेलो ही एक ऐसा दल था, जिसने आरक्षण के दौरान धरने पर जाकर अपना समर्थन देने का काम किया था.

इनेलो नेता अभय चौटाला ने उठाया जाट आरक्षण का मुद्दा

By

Published : Apr 11, 2019, 7:24 AM IST

झज्जर: चुनाव नजदीक आते ही नेता विशेष समुदाय या वर्ग की राजनीति करने से भी नहीं चूकते. नेता सालों पूराने गड़े मुर्दे भी उखाड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते. इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी कुछ ऐसा ही किया. बुधवार को झज्जर पहुंचे अभय चौटाला ने भी अपना पूरा संबोधन जाट आरक्षण आंदोलन पर फोकस रखा.

अभय ने कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन के समय इनेलो को छोड़कर सभी दलों ने छुप जाने का काम किया था. इनेलो ही एक ऐसा दल था, जिसने आरक्षण के दौरान धरने पर जाकर अपना समर्थन देने का काम किया था. उन्होंने इनेलो को देवीलाल का लगाया पौधा करार देते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने जाट आरक्षण को ढाल बनाकर एक विशेष वर्ग को समाज से काटने का काम किया. आरक्षण के दौरान मारे गए और जेल गए युवकों के परिजनों के साथ सरकार ने न्याय नहीं किया.

इनेलो नेता अभय चौटाला ने उठाया जाट आरक्षण का मुद्दा

उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण की आड़ में हमें कमजोर करने का काम किया गया. एक जाति को दूसरी सभी जातियों से अलग करने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा की वे इनेलो की प्रदेश में सरकार बनने पर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. लोग भाजपा और कांग्रेस को नकार चुके हैं और इनेलो ही एकमात्र विकल्प है.

अभय ने कहा की वे जनता के बीच ही रहे हैं. आज की बैठक में कार्यकर्ताओं से राय ली गई है कि किसे इनेलो रोहतक से लोकसभा प्रत्याशी बनाए. इस कड़ी में वे 15 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में बैठक करेंगे और फिर प्रत्याशियों का फैसला ओमप्रकाश चौटाला करेंगे. उन्होंने कहा की 15 अप्रैल को सभी दसों सीटों पर इनेलो के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details