झज्जर: हरियाणा के लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. रोहतक लोकसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक 31 मार्च को बहादुरगढ़ में बुलाई गई है. इस सम्मेलन में आप के हरियाणा प्रभारी गोपाल राय, राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे.
जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के बहादुरगढ़ हल्का प्रभारी प्रवीण प्रधान ने बताया कि बहादुरगढ़ के पटेल नगर स्थित पार्टी कार्यालय में शाम 4:00 बजे कार्यकर्ताओं की बैठक शुरू होगी. पूरे रोहतक लोकसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता एकत्रित होंगे और चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे.