हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी को हराने के लिए किसी से भी गठबंधन को तैयार AAP- प्रवीण प्रधान - haryana lok sabha election

हरियाणा लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी हरियाणा में सरकार बनाने के लिए 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

प्रवीण प्रधान, आप नेता

By

Published : Mar 29, 2019, 4:51 PM IST

झज्जर: हरियाणा के लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. रोहतक लोकसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक 31 मार्च को बहादुरगढ़ में बुलाई गई है. इस सम्मेलन में आप के हरियाणा प्रभारी गोपाल राय, राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे.

जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के बहादुरगढ़ हल्का प्रभारी प्रवीण प्रधान ने बताया कि बहादुरगढ़ के पटेल नगर स्थित पार्टी कार्यालय में शाम 4:00 बजे कार्यकर्ताओं की बैठक शुरू होगी. पूरे रोहतक लोकसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता एकत्रित होंगे और चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे.

प्रवीण प्रधान, आप नेता

प्रवीण प्रधान का कहना है कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है. जिसके लिए अभी से कार्यकर्ताओं की राय ली जा रही है. हालांकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में अन्य पार्टियों से आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर भी संकेत दिए हैं.

'मोदी को हराने केलिए गठबंधन करने को तैयार'
उनका कहना है की मोदी और शाह से आज देश का हर आम नागरिक परेशान है और आम आदमी पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को हराने के लिए किसी भी पार्टी से गठबंधन करने से कोई गुरेज नहीं है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details