झज्जर:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और हरियाणा सह-प्रभारी सुशील गुप्ता रविवार को झज्जर के बेरी हलके में विभिन्न गांव का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सोनीपत में हुई जहरीली शराब से मौतों पर सरकार को संदेह के कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि कितनी हैरत की बात है कि 15 दिन बीतने के बाद भी सरकार आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है. वहीं दुष्कर्म और बदमाशों की सुरक्षा में हमेशा खड़ी नजर आती है.
उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन अपराधियों को पकड़ कर अपराध पर लगाम लगाने के बजाय उन्हें छुड़वाने के लिए अधिक मुस्तैद है. सोनीपत में जहरीली शराब पीने से दो सप्ताह के भीतर ही 45-50 लोगों की मौत हुई है, जबकि 15 से अधिक लोग जीवन व मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. यहीं नहीं मरने वालो में अकेले सोनीपत से 36 तो 8 पानीपत जिले से हैं.
काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के साथ खड़ी है 'आप'
उन्होंने कहा कि किसानों को एमएसपी तो मिली ही नहीं, बल्कि बिक चुकी फसल का पैसा भी आज तक बकाया है. उसके लिए किसानों को बैंको और खरीदारों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. गुप्ता के अनुसार आम आदमी पार्टी किसान विरोधी काले कानून का जोरदार विरोध करती आ रही है. इसके विरोध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटृर के करनाल स्थित आवास का भी आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने घेराव किया है.