झज्जर: बहादुरगढ़ के आसौदा गांव में रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि देर रात दो बाइक पर सवार होकर आए 6 बदमाशो ने दो दोस्तों को गोली मार दी. जिसके बाद रविन्द्र उर्फ धोला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गुलाब गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उस अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मृतक के शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.
डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि देर रात गोली कांड में मारे गए रविन्द्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक और घायल गुलाब पर आपराधिक मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं घायल गुलाब को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.