झज्जरः शहर में अपराधी एक बार फिर बेखौफ नजर आ रहे हैं. ताजा मामला झज्जर से सामने आया है. जहां कुछ अपराधियों ने भदानी गांव में विक्रम नामक एक युवक पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी. मृतक विक्रम रेलवे में डी-ग्रुप में ही करीब साढ़े तीन साल पहले भर्ती हुआ था और उसकी पोस्टिंग इन दिनों यमुनानगर में थी. फिलहाल मृतक विक्रम नौकरी से छुट्टी लेकर खेती-बाड़ी के काम के लिए अपने गांव आया हुआ था.
खून से लथपथ मिला शव
मृतक का शव खून से लथपथ हालत में गुरूवार की सुबह भदानी गांव में ही पानी की डिग्गी के पास मिला. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर प्रमाण जुटाने के लिए मौके पर एफएसल की टीम को भी बुलाया. बाद में मृतक विक्रम पुत्र बलराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया.