हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 नामजद और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज - भदानी गांव में फायरिंग

इज्जर के भदानी गांव में युवक पर दिनदहाड़े गोली चलाने का मामला सामने आया है. मृतक का शव भदानी गांव के पास पानी की डिग्गी के पास से मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

झज्जर में युवक पर चली गोली

By

Published : Nov 22, 2019, 8:10 AM IST

झज्जरः शहर में अपराधी एक बार फिर बेखौफ नजर आ रहे हैं. ताजा मामला झज्जर से सामने आया है. जहां कुछ अपराधियों ने भदानी गांव में विक्रम नामक एक युवक पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी. मृतक विक्रम रेलवे में डी-ग्रुप में ही करीब साढ़े तीन साल पहले भर्ती हुआ था और उसकी पोस्टिंग इन दिनों यमुनानगर में थी. फिलहाल मृतक विक्रम नौकरी से छुट्टी लेकर खेती-बाड़ी के काम के लिए अपने गांव आया हुआ था.

खून से लथपथ मिला शव
मृतक का शव खून से लथपथ हालत में गुरूवार की सुबह भदानी गांव में ही पानी की डिग्गी के पास मिला. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर प्रमाण जुटाने के लिए मौके पर एफएसल की टीम को भी बुलाया. बाद में मृतक विक्रम पुत्र बलराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया.

झज्जर में युवक पर चली गोली

शादी समारोह से लौटते वक्त फायरिंग
पुलिस का ये भी कहना है कि मृतक विक्रम बीती शाम अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर कासनी गांव में किसी शादी समारोह में सम्मलित होने के लिए गया था. शादी से वापस लौटने के दौरान गांव में घुसते ही अपराधियों ने उस ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.

ये भी पढ़ेंः हिसार: मां-बेटे की हत्या मामला, 16 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

स्पेशल टीमों का गठन
पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे कारण क्या रहे इस बात का तो खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में दो युवकों के खिलाफ नामजद और कुछ अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कई टीमों का गठन किया गया है. पुलिस ने आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी किए जाने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details