झज्जर: जिले के गोयला कलां गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक गांव में ही खेती बाड़ी का काम करता था. मृतक के भाई ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण इसकी हत्या हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
मृतक की पहचान सुंदर के रूप में हुई है, जो देर रात गांव के स्टैंड के पास खड़ा था वहीं पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के भाई नरेंदर ने बताया कि गांव में उनकी पुरानी रंजिश है, इसके अलावा दो दिन पहले उसके भाई को धमकी भी मिली थी. भाई का कहना है कि इसी रंजिश में हत्या का उन्हें शक है.
गोयला कलां में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, देखें वीडियो वारदात की सूचना मिलने के बाद बादली पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंच गई. परिजनों के बयान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस भी इस मामले में पुरानी रंजिश को देखकर कार्रवाई कर रही है. मृतक सुंदर के चार भाई है. वो घर से बाहर टहलने के लिए निकला था. उसी दौरान उसकी हत्या की गई है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ पासपोर्ट ऑफिस में कागज को प्रेस और UV लाइट से किया जा रहा वायरस मुक्त
मृतक सुंदर के दो भाई जेल में है. बताया जा रहा है कि करीब तीन साल पहले डीजे पर गांव के ही कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था और उस झगड़े में सुंदर के दो भाइयों ने गोली भी चलाई थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.