झज्जर: टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत का मामला सामने आया है. ह्रदय गति रुकने से किसान की मौत हो गई. बता दें कि टिकरी बॉर्डर पर चल रहे कृषि कानूनों के विरोध में काफी दिनों से शामिल था. बताया जा रहा है कि किसान महेंद्र सिंह जींद जिले के गांव ढिंढोली का रहने वाला था. महेंद्र सिंह के साथियों ने बताया कि आज जब महेंद्र सिंह नहीं दिखा तो वह उससे मिलने गए तो वह उन्हें सुबह मृत अवस्था में मिला.
टिकरी बॉर्डर पर हार्ट अटैक आने से एक और किसान की मौत - झज्जर न्यूज
टिकरी बॉर्डर पर ह्रदय गति रुकने एक और किसान की मौत हो गई. किसान जींद जिले के गांव ढिंढोली का रहने वाला बताया जा रहा है.
टिकरी बॉर्डर पर ह्रदय गति रुकने से एक और किसान की मौत
ये भी पढ़ें-टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड लेटर में लिखा- मेरा बलिदान व्यर्थ ना जाए
बता दें कि 2 दिन पहले भी टिकरी बॉर्डर पर एक किसान ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. आत्महत्या से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें प्रधानमंत्री जी से कृषि कानून रद्द करने की मांग की गई थी.