हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: बामडोली गांव के नाले में सड़ी गली अवस्था में मिला शव, हत्या की आशंका - dead body found Bamdoli Village

बहादुरगढ़ के बामडोली गांव में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव गांव के नाले में पड़ा मिला है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

a dead body found in Bamdoli Village of jhajjar
a dead body found in Bamdoli Village of jhajjar

By

Published : Sep 5, 2020, 3:33 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ में बामडोली गांव के पास से गुजर रहे गंदे नाले में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. व्यक्ति के शव के हाथ पैर बांधकर बोरे में डाला गया और उसके बाद नाले में फेंक दिया गया.

ऐसा प्रतीत होता है कि कई दिन पहले व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसका शव यहां फेंका गया होगा. शव कई दिन पुराना होने के कारण गली सड़ी हुई व्यवस्था में मिला है. नाले में शव पड़े होने की सूचना मिलते ही लाइनपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया.

बामडोली गांव के नाले में सड़ी गली अवस्था में मिला शव, देखें वीडियो

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है. लाइनपार थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक व्यक्ति कौन है और उसकी हत्या कर शव यहां किसने फेंका इस बात का पता फिलहाल नहीं चल पाया है. पुलिस भी इसी बात पर अंदेशा जता रही है कि इसकी हत्या करके शव को नाले में फेंका गया है.

ये भी पढ़ें- गन्नौर: डार्क जोन में अवैध रूप से लगाए जा रहे सबमर्सिबल पंप और ट्यूबवेल

पुलिस ने झज्जर जिले के साथ लगते प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली पुलिस को भी शव के बारे में सूचना दी है, ताकि जल्द से जल्द मृतक की पहचान हो सके और वारदात को अंजाम देने वाले लोगों के बारे में सुराग लग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details