झज्जर:कोविड-19 के तहत चल रहे लॉकडाउन में कृषि क्षेत्र से जुड़े प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भेजने की व्यापक व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है.
रविवार को बहादुरगढ़ के राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर से हरियाणा राज्य परिवहन की 8 बसें 243 प्रवासी श्रमिकों को लेकर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के लिए रवाना हुई.
एसडीएम तरूण कुमार पावरिया की देखरेख में सभी प्रवासी श्रमिकों को बसों में बैठाकर उनके गंतव्य की ओर भेजा गया. एसडीएम तरूण कुमार पावरिया ने महाविद्यालय परिसर में रविवार को पहुंचकर सभी जाने वाले प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच कराई.
साथ ही थर्मल स्कैनिंग करने के बाद सभी को मास्क, बिस्कुट व पानी की बोतलें देते हुए उन्हें क्रमवार राज्य परिवहन की बसों में बैठाकर बुलंदशहर क्लस्टर के लिए भेजा गया.
उन्होंने बताया कि बुलंदशहर से प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि उपायुक्त जितेंद्र कुमार के दिशा-निर्देशानुसार लॉकडाउन की स्थिति में पहले चरण में खेतीहर प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिलों में सरकार की ओर से नि:शुल्क भेजा जा रहा है.