हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर के 7 मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को मिली CBSE से मान्यता - op dhankhar model sanskriti school

हरियाणा प्रदेश में 112 वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल संस्कृति स्कूल खोले जा रहे हैं. झज्जर में सात वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल संस्कृति स्कूल और 24 राजकीय प्राइमरी मॉडल स्कूल शुरू किए जा रहे हैं. इन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता दिलवाई गई है.

model sanskriti school of Jhajjar
model sanskriti school of Jhajjar

By

Published : Mar 2, 2021, 9:40 PM IST

झज्जर:प्रदेश के प्रत्येक खंड में एक मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्थापित किया जा रहा है. इन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता दिलवाई गई है. हरियाणा सरकार की योजना के तहत शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सात राजकीय विद्यालयों को सीबीएसई से मान्यता दिलवा दी गई है. इन सात स्कूलों के विद्यार्थी बड़े शहरों के मॉडल स्कूलों की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करेंगे. इन सात स्कूलों के अतिरिक्त जिले में 24 राजकीय प्राइमरी मॉडल स्कूल भी शुरू किए जा रहे हैं. इन स्कूलों में बैग फ्री और अग्रेजी मीडियम में शिक्षा दी जाएगी.

इन स्कूलों को मिली सीबीएसई से मान्यता

जिला शिक्षा अधिकारी बी.पी राणा ने बताया कि झज्जर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूरावास, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा (डी), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढ़ाकला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाटौदा को मॉडल संस्कृति विद्यालय का दर्जा दिया गया है. खंड मतनहेल में लडायन में पहले से ही मॉडल संस्कृति विद्यालय स्थापित है. इन विद्यालयों में अगले सत्र से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान करनी शुरू हो जाएगी.

अगले शैक्षणिक सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

जिला नोडल अधिकारी संस्कृति मॉडल स्कूल सुदर्शन पूनिया ने बताया कि इन स्कूलों का स्टॉफ भी अलग कैडर का होगा. प्रथम कक्षा से ही अंग्रेजी और हिंदी मीडियम की पढ़ाई की व्यवस्था होगी. वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति स्कूल सीबीएसई से एफिलेटिड करवाएं गए हैं. इन स्कूलों में नाम मात्र की एक मुश्त दाखिला राशि और मासिक फीस ली जाएगी. ये राशि स्कूल की बेहतरी के लिए स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा खर्च की जाएगी.

ये भी पढ़ें-टिकरी बॉर्डर पर किसान संगठनों की अहम बैठक, लिए गए कई अहम फैसले

संस्कृति स्कूलों में दो लाख से कम आय वाले परिवारों के बच्चों के लिए 20 प्रतिशत और दो लाख से 2.50 लाख तक की आय वाले परिवारों के बच्चों के लिए दस प्रतिशत सीट आरक्षित करने का प्रावधान किया गया है, ताकि कमजोर वर्ग के बच्चों को भी आधुनिक शिक्षा प्राप्त हो सके. इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने वाले अध्यापकों को ही नियुक्त किया जाएगा. इन विद्यालयों के लिए प्राचार्यों के लिए साक्षात्कार हो चुके हैं. वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल संस्कृति विद्यालयों में अगले शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय युवाओं को मिलेगा 75 फीसदी आरक्षण, अधिसूचना जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details