झज्जर: कोरोना काल में भी शिक्षा विभाग बच्चों की पढ़ाई के प्रति गंभीर है. झज्जर जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले करीब 50 हजार बच्चे इन दिनों ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इनमें 59 प्रतिशत बच्चे डीटीएच यानि केबल नेटवर्क से और शेष बच्चे मोबाइल के माध्यम से पढ़ रहे हैं.
कोरोना संक्रमण के चलते मार्च महीने के अंतिम सप्ताह से लॉकडाउन लागू हो गया था, जिसके चलते बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया था. बच्चों के भविष्य को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार ने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षित करने का निर्णय लिया. इसके लिए डीटीएच, केबल नेटवर्क और मोबाइल के माध्यम से शिक्षा शुरू की गई है.
डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा अधिकारी रोजाना बच्चों से बातचीत करके उनके पढ़ाई का फीडबैक भी ले रहे हैं. अब सरकारी स्कूलों के बच्चे जीओ चैनल के माध्यम से भी पढ़ाई कर रहे हैं.
'50 हजार बच्चे ऑनलाइन पढ़ रहे हैं'
जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहिल ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 525 राजकीय विद्यालयों के करीब 50 हजार बच्चे ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से जुड़े हुए हैं. इनमें करीब 59 प्रतिशत बच्चे केबल नेटवर्क से और शेष मोबाइल से शिक्षा हासिल कर रहे हैं. इनमें प्राइमरी, मिडिल, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के बच्चे शामिल हैं.