झज्जर: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. आंदोलन में किसानों को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. इस कड़ी में 4 साल के मासूम बच्चे ने भी किसानों का समर्थन किया है. इस मासूम बच्चे का नाम दिवाश है. जिसने डेढ़ साल से अपने गुल्लक में जमा की पूंजी को किसान आंदोलन में दान कर दिया.
बता दें, दिवाश पिछले डेढ़ साल से अपनी गुल्लक में साइकिल खरीदने के लिए पैसे जमा कर रहा था. लेकिन जैसे ही आज गांव से किसान आंदोलन के लिए ट्रैक्टरों में जाने के लिए तैयार हुए और नारे लगाने लगे तभी दीवाश ने भी आंदोलन में जाने की जिद कर ली.
ये भी पढे़ं-कैथल: दूल्हे ने बारात रोक कर किया धरने पर बैठे किसानों का समर्थन
उसके बाद गांव वालों ने बच्चे से मजाक में कहा कि वही बच्चे आंदोलन में जाएंगे जो ट्रैक्टर का किराया दे सकते हैं. जिसके बाद दिवाश ने कहा कि मेरे पास गुल्लक है और गुल्लक में पैसे हैं. वो पैसे देकर मैं आंदोलन में जाऊंगा. जिसके बाद दिवाश को आंदोलन में किसान लेकर गए. जहां दिवाश ने अपनी जमा की गई पूंजी को गुल्लक से निकालकर किसानों को दान कर दी.
इस दौरान किसानों ने बच्चे के इस कार्य पर तालियां बजाई. साथ ही कहा कि इस आंदोलन में हमारे बुजुर्ग और जवान ही नहीं बल्कि बच्चे भी दिल से जुड़े हुए हैं और कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. क्योंकि ये कानून किसान हितैषी नहीं है और सरकार को इसे वापस लेना ही पड़ेगा.