हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, चार साल की बच्ची की मौत - bahadurgarh

बहादुरगढ़ में होंडा सिटी कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 साल की बच्ची की मौत हो गई है. कार चालक मौके से फरार हो गया है.

सड़क हादसे में चार साल की बच्ची की मौत

By

Published : May 13, 2019, 11:36 AM IST

बहादुरगढ़: हरियाणा में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 से आया है. जहां देर शाम सेक्टर 6 के मोड़ पर एक होंडा सिटी कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई.

हादसे में बच्ची की मां को भी चोट आई है. बच्ची अपने मां और पिता के साथ स्कूटी पर जा रही थी. तभी अचानक मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से भागने लगा. वहां मौजूद राहगीरों ने कार का पीछा कर कार को घेर लिया, लेकिन कार चालक कार छोड़ कर फरार हो गया.

सड़क हादसे में चार साल की बच्ची की मौत, क्लिक कर देखें वीडियो.

घटना से गुस्साए लोगों ने दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम खुलवाया. मृतक बच्ची की पहचान नूना माजरा गांव निवासी 4 साल की काव्या के रूप में हुई है.

पुलिस ने परिजनों के बयान पर कार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details