झज्जर:लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में फंसे हुए उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को वापस उत्तर प्रदेश भेजा गया. बहादुरगढ़ के शेल्टर होम से 33 श्रमिकों को शनिवार को बसों में बैठाकर वापस भेजा गया.
उत्तर प्रदेश भेजने से पहले इन श्रमिकों की मेडिकल जांच की गई. उसके बाद इन्हें हरियाणा रोडवेज की बसों में बैठाकर पहले झज्जर ले जाया गया. उसके बाद उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों के लिए बसें रवाना की गई.
इस बारे में नोडल अधिकारी रामफल ने बताया कि सरकार और डीसी के आदेशानुसार सभी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सभी श्रमिकों को बसों में बैठाकर यहां से रवाना किया गया.