झज्जर: गांव अकेहड़ी मदनपुर में एक 22 साल की विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या किए जाने के पीछे कारण क्या रहा इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. 22 वर्षीय विवाहिता शालू के आत्महत्या किए जाने की सूचना उसके देवर साहिल ने पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार सूचना के बाद जब घटनास्थल का मौका मुआयना करने के लिए पुलिस पहुंची तो शालू के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर बेड पर लिटाया हुआ था. बाद में मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. यहां रविवार को मृतका का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया.