झज्जर: देश की राजधानी दिल्ली से सटा झज्जर कोरोना वायरस को लेकर परी तरह सजग है. स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर प्रशासन की पूरी नजर है. वहीं लॉकडाउन में श्रमिकों को किसी भी प्रकार से रोजगार की चिंता न हो, इसके लिए औद्योगिक इकाईयों को भी शुरू किया जा रहा है. उद्योगों को शुरू करने के लिए सरकार की ओर से अनुमति दे दी गई है. झज्जर जिला उद्योग केंद्र की संयुक्त निदेशक संजीत कौर ने प्रशासन की ओर से दी जा रही अनुमति की जानकारी देते हुए बताया कि...
अब तक कुल 207 औद्योगिक इकाईयों को खोलने की अनमुति दी गई है. जिनमें 9079 कर्मचारियों की मदद से सोशल डिस्टेंस बनाकर काम किया जा रहा है. वहीं झज्जर जिला में 8 निर्माण साइट पर 876 श्रमिकों को अनुमति दी गई है. ये काम सरकारी कंस्ट्रक्शन साइट पर किया जा रहे हैं. झज्जर जिले का बहादुरगढ़ क्षेत्र औद्योगिक इकाइयों का हब है. कोविड-19 से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन में झज्जर जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित नियमों की अनुपालना करने वाली औद्योगिक इकाईयों को अनुमति दे दी है.