हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ताइक्वांडो चैंपियनशिपः हरियाणा के 2 खिलाड़ियों ने जीते पदक, स्कूल में हुआ जोरदार स्वागत

हरियाणा के 2 खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो में पदक हासिल किया है. दोनों खिलाड़ी बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं.

खिलाड़ियों का हुआ स्वागत

By

Published : Apr 27, 2019, 7:02 PM IST

बहादुरगढ़ःमहाराष्ट्र में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बहादुरगढ़ के 2 खिलाड़ियों ने पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. दक्ष ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया तो वहीं सक्षम अहलावत ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया है.

स्कूल में खिलाड़ियों का हुआ स्वागत

विजेता खिलाड़ी बहादुरगढ़ के बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते हैं. स्कूल में पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. खिलाड़ी सक्षम अहलावत ने बताया कि काफी मेहनत करने के बाद उन्हें ये पदक मिले हैं. पढ़ाई से समय निकालकर वो सुबह के समय प्रेक्टिस करते हैं, जिसके कारण वे सफल हुए हैं.

उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया है. खिलाड़ियों की इस जीत पर विद्यालय की प्रिंसिपल पूनम चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details