झज्जर: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. वहीं, आज बहादुरगढ़ में तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर 2 साइकिल और एक रेहड़ी से जा टकराई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद आस-पास के लोग फौरन लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ में तेज रफ्तार एक ब्रेजा गाड़ी 2 साइकिल और रेहड़ी वालों से टकरा गई. इस रोड एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें पीजीआई रोहतक भेजा गया है. मृतकों की पहचान महेश और सोमनाथ के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.
दोनों शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम के पास छोले भटूरे की रेहड़ी लगते थे. दोनों काम खत्म करने के बाद रेहड़ी समेत घर लौट रहे थे. वहीं, घटना के बाद गाड़ी चालक मौसे से फरार हो गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस की टीम आस-पास में लगी सीसीटीवी की तलाश में जुटी है ताकि गाड़ी का नंबर पता चल सके. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.
बता दें कि इससे पहले आज हरियाणा के रेवाड़ी में भी 2 कारें आपस में टकरा गई थीं. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौर रहे कि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा आए दोनों लोगों को जागरूक किया जाता है कि सावधानी से वाहन चलाएं. बावजूद इसके वाहन चालक नियमों की अवहेलना करते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में सड़क हादसा: आमने-सामने टकराई दो कारें, तीन की मौत, सात गंभीर