हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान - विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़ में भी सफाई कर्मचारियों ने विधायक नरेश कौशिक के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल

By

Published : Aug 9, 2019, 3:21 PM IST

झज्जर: हरियाणा के सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदेशभर के नगर निकाय में काम करने वाले सफाई कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं.

सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन
बहादुरगढ़ में भी सफाई कर्मचारियों ने विधायक नरेश कौशिक के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विधायक के ऑफिस से पहले सफाई कर्मचारियों ने शहर के रेलवे रोड, मेन बाजार और नेशनल हाईवे पर भी प्रदर्शन किया. उसके बाद ज्ञापन सौंपने के लिए विधायक नरेश कौशिक के कार्यालय के सामने पहुंचे.

दो दिवसीय हड़तला पर सफाई कर्मचारी

ये भी पढ़ें:शादी के बंधन में बंध सकते हैं बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट, महावीर फोगाट ने की पुष्टि

उग्र आंदोलन की चेतावनी
सफाई कर्मचारियों ने बताया कि मई में उनके और सरकार के बीच समझौता हुआ था, लेकिन सरकार ने अब तक उनकी मांगे नहीं मानी है. कर्मचारियों ने ऐलान किया कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो लोग उग्र आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने नरेन्द्र सिंह तोमर को बनाया हरियाणा का चुनाव प्रभारी, भूपेन्द्र सिंह बने सह प्रभारी

ये है सफाई कर्मचारियों का 'एक्शन प्लान'

  • 22 अगस्त को सफाई कर्मचारी और नगर निकायों के बाबू रहेंगे हड़ताल पर
  • 26 अगस्त को निकाला जाएगा मशाल जुलूस
  • 27 अगस्त को नगर निकायों में काम करने वाले कर्मचारी चले जाएंगे तीन दिवसीय हड़ताल पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details