हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुएं में डूबने से 15 साल के बच्चे की हुई मौत, पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा शव - top news

मंगलवार देर शाम झज्जर के गांव ढाकला में एक 15 वर्ष के बच्चे की कुएं में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया.

कुएं में डूबने से 15 साल के बच्चे की हुई मौत

By

Published : Jun 5, 2019, 2:26 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 3:05 PM IST

झज्जर: गांव ढाकला में मंगलवार देर शाम कुएं में डूबने से करीब 15 साल के रमन पुत्र सत्यवान की मौत हो गई. मृतक भेड़ बकरी चराने का काम करता था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीएम शिखा ने शव को निकलवाया और नागरिक अस्पताल में भिजवाया.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि रमन रोज की तरह अपने पशु लेकर गांव के खेतों में गया हुआ था. कयास लगाए जा रहे हैं कि उसने वहीं मौजूद एक जोहड़ में नहाने के लिए कपड़े उतारे और कुएं की मंडेर पे बैठ गया. तभी उसका पैर फिसला और वो कुएं में गिर गया. मौके पर मिले कपड़ों के कारण उसकी तलाश की गई और काफी देर के बाद उसका शव कुएं से बाहर निकाला गया.

थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ढाकला में कोई लड़का कुएं में गिर गया है. मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकाला गया मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि देर शाम शव को झज्जर अस्पताल भिजवा दिया गया.

Last Updated : Jun 5, 2019, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details