झज्जर: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक-वन के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को झज्जर में एक दिन में 14 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है. जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 377 हो गई है.
झज्जर में कोरोना एक्टिव केस हुए 126
मंगलवार को 14 नए केस मिलने के अलावा तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी भी दी गई है. वहीं नए मामले मिलने के बाद अब झज्जर जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 126 हो गई है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है.
विभाग के अनुसार अब तक जिले में 247 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. मंगलवार को विभाग ने जो सूची जारी की है उसके अनुसार अधिकतर नए मामले बहादुरगढ़ क्षेत्र से सामने आए हैं. विभाग के अनुसार नए मामलों में 9 केस बहादुरगढ़, एक मॉडल टाऊन झज्जर, एक लोवा खुर्द व तीन मामले झज्जर के साथ लगते गांव तलाव से सम्बन्ध रखते हैं.