हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: मंगलवार को मिले 14 नए पॉजिटिव मरीज, कुल केस हुए 377

झज्जर में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार को जिले में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ झज्जर में कोरोना के मरीजों की संख्या 377 हो गई है.

jhajjar Corona update
jhajjar Corona update

By

Published : Jul 7, 2020, 8:05 PM IST

झज्जर: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक-वन के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को झज्जर में एक दिन में 14 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है. जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 377 हो गई है.

झज्जर में कोरोना एक्टिव केस हुए 126

मंगलवार को 14 नए केस मिलने के अलावा तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी भी दी गई है. वहीं नए मामले मिलने के बाद अब झज्जर जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 126 हो गई है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है.

विभाग के अनुसार अब तक जिले में 247 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. मंगलवार को विभाग ने जो सूची जारी की है उसके अनुसार अधिकतर नए मामले बहादुरगढ़ क्षेत्र से सामने आए हैं. विभाग के अनुसार नए मामलों में 9 केस बहादुरगढ़, एक मॉडल टाऊन झज्जर, एक लोवा खुर्द व तीन मामले झज्जर के साथ लगते गांव तलाव से सम्बन्ध रखते हैं.

जिले में जल्दी ठीक हो रहे हैं संक्रमित मरीज

विभाग के अनुसार जिले में सैम्पलिंग की गति तेज कर दी गई है और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रखने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है. वहीं जिले में कोरोना से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि तो हो रही है, लेकिन जिले वासियों के लिए ये भी एक सुखद खबर है कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, वह जल्द ठीक भी हो रहे हैं.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

वहीं अगर राज्य में कोरोना की स्थिति की बाते करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17 हजार के पार हो गया है. हरियाणा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17,005 हो गई है. इनमें से 12,944 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 265 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-सरकारी कर्मचारियों को अभी नहीं होगा अतिरिक्त DA का भुगतान, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details