हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में अंबेडकर जयंती के मौके पर काटा गया 130 किलो का केक - अंबेडकर जयंती झज्जर न्यूज

झज्जर शहर के लोगों ने अंबेडकर चौक पर ही 130 किलो और 20 फीट लंबा केक काटकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी.

Ambedkar Jayanti jhajjar cake cut, अंबेडकर जयंती झज्जर केक काटा
झज्जर में अंबेड़कर जयंती के मौके पर काटा गया 130 किलो का केक

By

Published : Apr 14, 2021, 5:53 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 6:23 PM IST

झज्जर:अंबेडकर जयंती को शहर के लोगों ने बड़ी ही धूमधाम और अनोखे ढंग से मनाया. इस दौरान शहर के लोगों ने अंबेडकर जयंती पर 130 किलो का केक काटकर अंबेडकर जयंती मनाई साथ ही बाजार में लोगों को केक भी बांटा गया और बाबा साहब को नमन किया. इस दौरान शहर के लोगों ने अंबेडकर चौक पर ही 130 किलो और 20 फीट लंबा केक काटकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी.

शहर के लोगों ने कहा कि देश का संविधान लागू करने वाले बाबा साहेब ने उन्हें बराबरी का हक दिलवाया. आज हर युवा को उनके पद्चिन्हों पर चलते हुए आगे बढ़ना चाहिए.

ये पढ़ें-कुंडली बॉर्डर पर किसानों ने मनाई अंबेडकर जयंती, बहुजन समाज के लोगों ने संभाला मुख्य मंच

शहर में 130 किलो केक काटने की चर्चा रही. हर कोई 130 किलो के केक की चर्चा करता नजर आ रहा था, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी 130 किलो के केक काटने की वीडियो जमकर वायरल हुए. इस दौरान हर कोई केक को की वीडियो बनाता नजर आ रहा था. शहरवासी ने बाबा साहेब के नारे भी लगाए.

ये पढ़ें-आंदोलन करने का सभी को अधिकार लेकिन व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: दुष्यंत चौटाला

Last Updated : Apr 14, 2021, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details