हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में कोरोना से लड़ने आगे आए युवा - गांव सैनिटाइज कर रहे युवा उकलाना

उकलाना तहसील के ग्रामीण युवा भी कोरोना से लड़ने के लिए आगे आए हैं. ग्रामीण युवा अपने स्तर पर ट्रैक्टर और स्प्रे पंप लेकर गांवों और शहरों को सैनिटाइज करने में जुटे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

youths sanitizing villages in uklana
कोरोना से लड़ने आगे आए युवा

By

Published : Mar 25, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 4:29 PM IST

हिसार:देशभर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. प्रधानमंत्री की अपील के बाद प्रत्येक व्यक्ति लॉकडाउन का पालन करने में जुटा है. वहीं इस महामारी से लड़ने के लिए प्रशासन के साथ-साथ उकलाना तहसील के ग्रामीण युवा भी आगे आए हैं.

ग्रामीण युवा अपने स्तर पर ट्रैक्टर और स्प्रे पंप लेकर गांवों और शहरों को सैनिटाइज करने में जुटे हैं. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एक ओर लोग जहां घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. वहीं युवा अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए प्रशासन के साथ मिलकर गांव और शहरों को सैनिटाइज करते दिखाई दिए.

हिसार में कोरोना से लड़ने आगे आए युवा

हर गांव में 5 से 10 ट्रैक्टर और शहरों में 10 से 15 ट्रैक्टर अलग-अलग टीमें बनाकर शहर की गलियों, बस स्टैंड, बाजार, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज कर रहे हैं, ताकि कोरोना वायरस से लोगों को बचाया जा सके.

ये भी पढ़िए:हरियाणा के इस गांव में घरों से बाहर निकलने पर लगेगा 50 हजार रुपये का जुर्माना

ग्रामीणों का कहना है की कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए ट्रैक्टर के पीछे स्प्रे लगाकर गांव की गलियों, पंचायत भवनों और घरों के मुख्य गेट को सैनिटीज किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि वो भी अपने गांव को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव तरीके से कोशिश करेंगे.

Last Updated : Mar 25, 2020, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details