हिसार: बुड़ाक गांव हिसार में युवक का अपहरण (youth kidnapped in hisar) कर उसके साथ मारपीट का मामला सामने आया है. खबर है कि बदमाशों ने 23 साल के सन्नी नाम के युवक का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. जिसके बाद बदमाशों ने सन्नी को बुडाक-चौधरी वाली रोड पर सती दादी मंदिर के पास फेंक दिया. खबर है कि बदमाशों ने युवक को बुरी तरह से पीटा और उसका वीडियो भी बनाया.
परिजनों ने घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है. सदर थाना पुलिस ने 3 अन्य सहित 12 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस को दिए बयान में सन्नी ने बताया कि वो बुडाक गांव का रहने वाला है और बालसंमद लाइब्रेरी में सरकारी नौकरी की तैयारी करता है. करीब ढाई बजे गांव के रहने वाले पवन और विजय ने फोन कर उसे लाइब्रेरी के नीचे बुलाया. जब वो नीचे आया तो विजय व पवन ने उसको जबरदस्ती स्विफ्ट गाड़ी में डाल लिया.
गाड़ी में रिंन्कू, मील गेट निवासी मोंन्टू बैठे थे. गाड़ी में ही थप्पड़-मुक्के मारते हुए वे सन्नी को गांव चाहरवाला में विजय के पुराने घर ले गए. विजय के घर में पहले से ही 5 युवक मौजूद थे. उन्होंने कस्सी के बिट्टे से उसके हाथों, पैरों, सिर व कमर पर वार किए. इसकी वीडियो भी बनाई. सन्नी ने बताया कि विजय इस दौरान अपने पिता प्रदीप को वीडियो कॉल करके दिखा रहा था.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Hisar: हांसी में बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 1 की हालत गंभीर
बाद में बदमाशों ने सन्नी को गाड़ी की डिग्गी में डाला और सती दादी मंदिर के पास फेंककर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने सन्नी को अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे. सन्नी ने आरोप लगाया कि विजय, रिंकू, पवन, मोंन्टू ने बिना वजह उसका गाड़ी में अपहरण किया और फिर अपने 4/5 अन्य साथियों के साथ उसकी बेरहमी से पिटाई की. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.