हिसार: गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है और ऐसे में लोग गर्मी से निजात पाने के लिए नहरों की ओर रुख कर रहे हैं. जिसके चलते लोग नहरों में नहाने के लिए उतर पड़ते हैं. लेकिन सावधानी नहीं बरतने के कारण वो अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं. बढ़ते तापमान के साथ-साथ नहर में डूबने वालों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला हिसार से सामने आया है. जहां नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई.
दरअसल, सदलपुर गांव हिसार में युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई है. युवक का नाम राकेश था. राकेश तीन साल बाद कनाडा से हिसार अपने घर आया था. राकेश की वापस जाने की टिकट मई महीने के अंत में थी. लेकिन शुक्रवार को राकेश नहर पर नहाने के लिए गया था. जहां नहर में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राकेश के ताऊ राजेंद्र ने बताया कि राकेश पिछले 3 सालों से कनाडा में रह रहा था. राकेश की उम्र महज 29 वर्ष थी. राकेश कनाडा में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था. राकेश होली पर सदलपुर गांव में 3 साल बाद लौटा था. राकेश 3 महीने से सदलपुर गांव में ही रह रहा था. मई महीने के आखिरी दिनों में ही उसकी वापस कनाडा लौटने की बुकिंग भी हुई थी. मृतक के ताऊ ने बताया कि राकेश ने अपने दोस्त से कहा कि नहर में नहाने के लिए चलते हैं.