हिसार: जिले गौ अभ्यारण में हजारों गायों की मौत से दुखी शहर वासियों ने हिसार के टिब्बा दाना शेर पर हवन यज्ञ कर गायों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस यज्ञ के दौरान शहरभर से काफी संख्या में लोग इकट्ठे हुए.
शहरवासियों ने पिछले दिनों लगातार हुई गायों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि हिसार के गौअभ्यारण में जो हजारों की संख्या में गायों की मौत हुई है, उनकी आत्मा की शांति के लिए यज्ञ हवन किया गया है. शहरवासियों का कहना है कि उन्होंने यज्ञ हवन कर भगवान से प्रार्थना की है कि हजारों की संख्या में मरी हुई गायों की आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें और उसका पाप शहर वासियों ना लगे.
बता दें कि हिसार के गौ अभ्यारण में आधिकारिक रूप से 500 से ज्यादा गाय मर चुकी हैं. जिनका कारण ठंड और चारा एवं दवाइयों का ना होना है. जबकि शहर वासियों के मुताबिक 2 हजार से अधिक गाय हिसार के गौअभ्यारण में मर चुकी हैं. लोगों का कहना है कि वैसे तो प्रशासन गायों के रखरखाव की बड़ी-बड़ी बातें करता है और उनका रखरखाव नहीं कर पाता तो ये दिखावा क्यों कर रहा है?