हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्या हरियाणा पर रहेगा चक्रवात तूफान यास का असर? जानें क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक - यास तूफान हरियाणा

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि चक्रवाती तूफान यास आज उड़ीसा के तट से टकरायएगा. इस तूफान को देखते हुए हरियाणा मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने भी मौसम की जानकारी दी है.

Yaas Cyclone impact Haryana
Yaas Cyclone impact Haryana

By

Published : May 26, 2021, 12:02 PM IST

हिसार: चक्रवाती तूफान यास को लेकर मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ ने जानकारी दी है कि हरियाणा पर इस तूफान का कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा. इसके तूफान के लैंडफॉल के बाद ही इसके प्रभाव का पता चल पाएगा.

एमएल खीचड़ ने उम्मीद जताई कि यास तूफान आज उड़ीसा के तटों पर टकराएगा. इसके बाद ये किस दिशा में आगे बढ़ेगा उसी के आधार पर इसके प्रभाव का पता चल पाएगा. वर्तमान हालात में इस तूफान का हरियाणा पर कोई खास असर नहीं पड़ने वाला है.

हरियाणा में 29 मई तक बढ़ेगा तापमान

हरियाणा राज्य में मौसम 29 मई तक आमतौर पर गर्म रहने की संभावना है. दिन के तापमान में बढोतरी होने के साथ धूल भरी हवाएं चलने की संभावना डॉक्टर एमएल खीचड़ ने जताई है. इस दौरान बीच-बीच में हल्के बादल भी छाए रहने की संभावना है. चक्रवात तूफान पर मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ ने बताया कि इस तूफान का हरियाणा पर कोई खास असर नहीं रहने वाला. लैंडफॉल के बाद ही इसके प्रभाव का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें- हाई अलर्ट :ओडिशा में यास का विकराल रूप, भारी बारिश और तेज हवाएं

ऐसे में वैज्ञानिकों ने किसानों को जरूरी सलाह दी है.

  • मौसम खुश्क रहने की संभावना को देखते हुए किसान नरमा व अन्य फसलों की बिजाई जल्दी से जल्दी पूरी करें
  • सब्जियों व फलदार पौधों में आवश्यकतानुसार सिंचाई, निराई-गुड़ाई करें व कीट रोगों की रोकथाम के लिए स्प्रे करें
  • धान की पौध तैयार करने (नर्सरी लगाने) का ये उचित समय है
  • नर्सरी की बिजाई से पहले उत्तम किस्म के बीजों की जानकारी रखें
  • लगी हुई धान की नर्सरी में समय-समय पर आवश्यकतानुसार सिंचाई करते रहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details