हिसार: जिले में टोल प्लाजा पर सोमवार को महिला किसान रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान रामायण और चौधरीवास टोल पर महिलाओं और किसानों की संख्या सबसे अधिक रही. एक ओर जहां काफी संख्या में महिलाएं ट्रॉलियों में बैठक कर टोल पर पहुंचीं, वहीं कुछ महिलाएं स्वयं भी ट्रैक्टर चलाकर टोल पर पहुंचीं. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वही लांधड़ी टोल किसानों द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया.
23 जनवरी को रामायण टोल पर जिले भर के किसान इकट्ठे होकर दिल्ली के लिए ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए रवाना होंगे. इसे लेकर तैयारियों पर चर्चा भी की गई. उधर, चारों टोल पर किसानों का धरना और टोल फ्री अभियान जारी रहा तथा किसानों के जत्थे दिल्ली में टिकरी बॉर्डर और शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए भी रवाना हुए.
राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान मजदूर समन्वय संघर्ष समिति बरवाला व उकलाना तहसील के नेतृत्व में सोमवार को बाड्डोपट्टी टोल पर धरना जारी रहा. महिला किसान दिवस के मौके पर उकलाना व बरवाला ब्लॉक की सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ने टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करते हुए किसान आंदोलन को समर्थन दिया.