हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खापों के बारे में मर्यादा में रहकर बयानबाजी करें सोनाली फोगाट- सतरोल खाप - सोनाली फोगाट खाप बयान

सोनाली फोगाट ने कहा था कि खापों में महिलाओं की भागीदारी की जरूरत है. फोगाट के इस बयान पर सतरोल खाप की महिला प्रधान सुदेश चौधरी ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.

woman head of satrol khap advice to sonali phogat
सतरोल खाप की महिला प्रधान ने दी सोनाली फौगाट को नसीहत

By

Published : Jul 4, 2020, 10:53 AM IST

हिसार: खाप पंचायत पर दिए बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के बयान पर सतरोल खाप की महिला प्रधान सुदेश चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि खाप पंचायतें हमारे देश का मान है. उस पर किसी प्रकार की गलत बयानबाजी कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती. खापों ने हमेशा समाज को ऊपर उठाने में अपना योगदान दिया है.

सतरोल खाप की महिला प्रधान सुदेश चौधरी ने कहा कि पूर्व में सोनाली फोगाट की ओर से खाप पंचायतों के बारे में जो बातें कहीं गई हैं, वो सब गलत हैं. बता दें कि सोनाली फोगाट ने कहा था कि खापों में महिलाओं की भागीदारी की जरूरत है.

सतरोल खाप की महिला प्रधान ने दी सोनाली फौगाट को नसीहत

फोगाट के इस बायन पर सुदेश चौधरी ने उन्हें आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से वो खाप में महिला प्रधान के पद पर कार्य कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने नशे के खिलाफ, दहेज प्रथा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बलात्कर पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए बहुत संघर्ष किया है. सुदेश चौधरी ने कहा कि अगर सोनाली फोगाट को महिला खाप से जुड़ना है तो उनका स्वागत है, लेकिन खापों के खिलाफ अभद्र भाषा और गलत बयानबाजी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वो सोनाली फोगाट की ओर से दिए बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती हैं.

ये भी पढ़िए:बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल

इसके साथ ही सुदेश चौधरी ने कहा कि सोनाली फोगाट भविष्य में कोई भी इस प्रकार की अनर्गल बातें खाप पंचायतों के बारे में ना करें. आज के समय खाप पंचायतों में महिलाओं की बहुत भागीदारी है और हमेशा रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details