हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में महिला नशा तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो 130 ग्राम गांजा बरामद - hisar drugs smuggler arrested

हिसार पुलिस ने एक महिला को 2 किलो 130 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. महिला ने अपना नाम रीना रानी बताया है. महिला हिसार के अर्जुन एन्क्लेव की रहने वाली है.

woman drugs smuggler arrested in hisar
woman drugs smuggler arrested in hisar

By

Published : Jun 3, 2021, 10:31 AM IST

हिसार:पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर महिला को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. डीएसपी की मौजूदगी में महिला की तलाशी ली गई तो उसके पास 2 किलो 130 ग्राम गांजा मिला. पूछताछ में महिला ने अपना नाम रीना रानी बताया जो हिसार के अर्जुन एन्क्लेव की रहने वाली है.

ये भी पढे़ं-पंचकूला: 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी

उप निरीक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान अर्जुन एन्क्लेव के पास एक महिला अपने लिफाफा लिए हुए आती दिखाई दी. महिला सामने पुलिस की गाड़ी को देख असहज हो गई और तेज कदमों से चलने लगी.

ये भी पढे़ं-ऑटो से पुन्हाना ले जा रहे थे प्रतिबंधित नशे की दवाइयां, ऐसे पुलिस के हाथ लगे 2 तस्कर

महिला को देख जब पुलिस को शक हुआ, तो उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. महिला के पास से काले रंग के प्लास्टिक लिफाफा से 2 किलो 130 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गांजा को बरामद कर रीना रानी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details