हिसार:एक निजी अस्पताल में 45 वर्षीय महिला सपना जिसे जोड़ों में गठिया की बीमारी के चलते भर्ती करवाया गया था रविवार सुबह उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया.
पुलिस तक सूचना पहुंची तो मौके पर डीएसपी स्तर के अधिकारी भी पहुंचे और शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. रविवार देर शाम सिविल अस्पताल में डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया और उसके बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया.
ये भी पढे़ं-90 साल की बुजुर्ग को पोते और बहू ने बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती, पहले भी कर चुके हैं घर से बाहर
मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने सही इलाज नहीं किया. मृतक महिला के बेटे गौरव ने बताया कि मेरी मां को जोड़ों में गठिया की वजह से यहां भर्ती करवाया गया था. डॉक्टर ने कहा कि इन्हें खून चढ़ाया जाएगा जिसके बाद लगा लगातार दो बोतल खून की चढ़ाई गई और इतनी जल्दी दो बोतल खून चढ़ाने पर जब मेरी बहन ने डॉक्टर से पूछा तो डॉक्टर ने उसे डांट दिया.
गौरव ने कहा कि एक बोतल चढ़ने के 12 घंटे बाद ही दूसरी बोतल खून की चढ़ाई जाती है और इतनी जल्दी दूसरी बोतल चढ़ाने पर जब मां की तबियत बिगड़ने लगी तो उन्हें कई इंजेक्शन और दवाइयां दी गई, लेकिन वो ठीक नहीं हुईं. उनकी मौत इसी वजह से हुई है.
ये बी पढे़ं-हिसार सेंट्रल जेल में पंखे से लटका मिला हवालाती का शव, दुष्कर्म और अपहरण मामले में था आरोपी
तीन डॉक्टर के पैनल से पोस्टमार्टम के बाद भी परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया था. परिजन इस बात पर अड़ गए थे कि पहले डॉक्टर की गिरफ्तारी की जाए, लेकिन मौके पर डीएसपी व पार्षद अनिल जैन के आश्वासन के बाद परिजन मान गए. पूरे मामले को लेकर डीएसपी जोगिंदर ने कहा कि महिला के पति राजा राम ने शिकायत दी है. सीएमओ को सुचित कर इस पर जांच के लिए बोर्ड गठित किया जाएगा.