हिसार: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. इस बार जनवरी के अंत में भी ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही. शीतलहर और गहरी धुंध लगातार परेशान कर रही है. मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज रफ्तार शीत लहर चली. हिसार में रफ्तार से चल रही हवाओं ने कड़ी धूप को भी बेअसर कर दिया. यहां दिन का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा.
घने कोहरे की वजह से सड़क पर ड्राइवरों को काफी परेशानी हो रही है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़क पर थोड़ी दूर के वाहन भी दिखाई नहीं दे रही हैं. जिससे की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई है. घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई है.