हिसार: जिले में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी के बीच करीब एक महीने से अनबन चल रही थी. इसी वजह से महिला ने अपने पति को जहर दे दिया. महिला के पति सन्नी की देर रात इलाज के दौरान मौत हो (Youth die in Hisar) गई. मरने से पहले सन्नी ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में सन्नी दावा कर रहा है कि उसको जहर दिया गया है. सन्नी ने जहर देने का आरोप अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर लगाया है.
दरअसल पूरी घटना पंजाब के मिनानी गांव की है. जहां मृतक युवक सन्नी अपने ससुराल में पत्नी बीना के साथ गया हुआ था. परिजन उसे गंभीर अवस्था में वहां से लेकर आए और हिसार के सुखदा अस्पताल में भर्ती किया था. इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई .फिलहाल पंजाब पुलिस हिसार पहुंची है और शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए कार्रवाई कर रही है.
मृतक सन्नी के पिता ने बताया कि सन्नी का अपनी पत्नी बीना के साथ अनबन चल रही थी. एक महीने पहले घर से लड़ाई करके अपने गांव पंजाब के मिनानी में चली गई थी. वहां पहुचने पर उसने सनी के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था. बाद में इस मामले में परिवार के बीच समझौता हो गया. वह वापस घर आ गई थी. अभी दो-तीन दिन पहले वह फिर से सनी को साथ लेकर मायके चली गई थी. यह कहकर कि समझौते के कागज जमा करवाना है.
ये भी पढ़ें-तमिलनाडु में महिला की हत्या मामला: रेवाड़ी में हुआ अंतिम संस्कार, रामेश्वरम के होटल से बरामद हुआ था शव