हिसार: जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि अनबन के चलते बहन के घर रह रही पत्नी को मनाने आए व्यक्ति को साली, साढ़ू और पत्नी ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. बाद में परिजन उसे हांसी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि परिजन व्यक्ति को अस्पताल ले जा रहे थे कि वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है.
हिसार के रायपुर रोड स्थित धक्का बस्ती निवासी हरपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पुत्र जोगेंद्र की शादी न्यू सुभाष नगर हांसी निवासी अस्मिता के साथ हुई थी. उसके पुत्र जोगेंद्र और पुत्रवधू अस्मिता की पिछले 2-3 महीने से अनबन चल रही थी. हरपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पुत्रवधू अस्मिता पिछले 2-3 दिन से प्रेम नगर निवासी अपनी बहन के घर आई हुई थी. 18 मई को उसका पुत्र जोगेंद्र अपनी पत्नी को मनाने प्रेम नगर में अपनी साली के घर आया था. रात करीब साढ़े 8 बजे उसकी पुत्रवधू का फोन आया कि जोगेंद्र ने आग लगा ली है.