हिसार: घर में पति-पत्नी के बीच नोंक-झोंक होना आम बात है. कई बार ये नोंक-झोंक जान पर बन आती है. ऐसा हुआ हिसार जिले के बरवाला शहर में. यहां छोटी सी बात पर पत्नी ने अपने पति के सिर में लोहे की रॉड (Wife attack on her husband) मार दी. पति की खता ये थी कि उसने पत्नी के द्वारा बनाए गए खाने को बेस्वाद (Husband told her food is tasteless) बताया था. दरअसल दिनेश ने अपनी पत्नी बिंदिया को कहा था कि सब्जी में चीनी नहीं डालते.
बस इतनी सी बात पर बिंदिया आग बबूला हो गई और पास में पड़ी लोहे की रॉड दिनेश के सिर पर दे मारी. दिनेश की शिकायत पर पुलिस ने उनकी पत्नी बिंदिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित दिनेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी साल 2011 में बिंदिया से हुई थी. तब उसके घर वालों ने बताया था उसे नींद नहीं आती और नींद के लिए उसे दवाई देनी पड़ती है, लेकिन बाद में पता चला कि वो मानसिक रूप से बीमार है और उसे दौरे आते हैं.