हिसार: डेंगू के कहर के बाद हिसार में व्हाइट फंगस (white fungus in hisar) और ब्लैक (black fungus in hisar) फंगस भी रंग दिखा रहा है. हिसार जिले में ब्लैक फंगस का एक और एक व्हाइट फंगस का मरीज मिला है. इनमें ब्लैक फंगस का मरीज मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में और व्हाइट फंगस का मरीज शहर के निजी अस्पताल में दाखिल है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान डॉ. जेपीएस नलवा ने बताया कि ब्लैक फंगस के मामले लगातार सामने आए हैं. उनकी लैब में दो मरीजों के सैंपल किए गए हैं, जिनमें एक को ब्लैक फंगस और दूसरे को व्हाइट फंगस है.
जानकारी के अनुसार ब्लैक फंगस के वेरियंट दो अलग-अलग असपरजिलोसिस और न्यूकोरमाइकोसिस हैं. ब्लैक फंगस यानी म्यूकोर्मिकोसिस एक फंगल संक्रमण है जो उन रोगियों में नाक, आंखों को प्रभावित करता है जो कोविड -19 से उभर चुके हैं. अधिकतर मामले वे हैं जिन्हें डायबिटीज है व स्टेरॉइड का अधिक इस्तेमाल किया है.