हिसार:लॉकडाउन के दौरान किसानों की सरसों और गेहूं की खरीद सरकार की तरफ शुरु कर दी गई है. हिसार में गेहूं और सरसों की तौल की जा रही है. पहले आढ़ती सरकार से काफी नाराज चल रहे थे लेकिन सरकार के साथ बनी सहमति के बाद आढ़ती काम पर लौट आए हैं और आढ़तियों ने गेहूं और सरसों की खरीद शुरू कर दी है.
हिसार में सरकार से सुलह के बाद आढ़तियों ने की गेहूं की खरीद आढ़तियों ने की खरीद शुरू
जब आढ़ती सरकार से नाराज चल रह थे तो सरकार ने गेहूं की खरीद करने का फैसला सरपंचों की मदद से किया था. प्रदेश में कई जगह सरपंचों ने फसल की खरीद भी की थी, लेकिन आढ़ती और सरकार बीच सुलह होने पर अब आढ़ती ही सरसों और गेहूं की खरीद कर रहे हैं. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए हिसार की उपायुक्त डॉक्टर प्रियंका सोनी ने बताया कि...
हिसार में 18 हजार क्विंटल गेहूं और 12 हजार क्विंटल सरसों की खरीद अभी तक की जा चुकी है. इसके लिए 77 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 23 पिछले साल से चल रही मंडियां और 54 गेहूं खरीद केंद्र इस साल बनाए गए हैं. किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
किसानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंडियों के गेट पर मास्क वितरित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही किसान और उनके वाहनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. किसानों की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है. मंडियों में दो शिफ्ट में गेहूं और सरसों की खरीद की जा रही है. प्रत्येक शिफ्ट में 50 किसानों को बिक्री के लिए बुलाया जाता है. किसानों को बुलाने की सूचना फोन और मैसेज के जरिए दी जा रही है.