हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आज रात से दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, मौसम बदलेगा तेवर - Rain In Haryana

हरियाणा में पिछले साल कड़ाके की गर्मी रही. उसके बाद मानसून का मौसम भी लंबा चला. अब फरवरी के महीने गुलाबी ठंड की बजाय सर्दी ठिठुरा रही है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सर्दी के सीजन में भी हुई अच्छी बारिश के बाद अब फिर से मौसम बदलने वाला है.

weather in haryana
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्के बादल और हवाएं चलने की संभावना है.

By

Published : Feb 18, 2022, 10:08 AM IST

हिसार: हरियाणा में आज रात से मौसम बदलने वाला है. मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा में बदलाव दिखाई (Western disturbance to impact In Haryana) देगा. इससे दिन का तापमान कुछ कम हो सकता है. हवा उत्तर पश्चिमी या पश्चिमी से पूर्वी होने से 19 फरवरी तक बीच-बीच में आंशिक बादल और हवाएं चलने की संभावना है.

अगर तापमान पर गौर करें तो फरवरी महीने में हिसार का सर्वाधिक 29.6 डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान दर्ज किया गया. जबकि रात्रि में लगातार गिरावट जारी है. प्रदेश में गुरुवार को सबसे कम तापमान नारनौल में 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वही सबसे अधिकतम तापमान हिसार में 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा. हिसार का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री कम है.

प्रदेश में तापमान के आंकडे़

ये भी पढ़ें-'समझौता एक्सप्रेस विस्फोट के पीड़ितों को न्याय का इंतजार'

मौसम वैज्ञानिकों अनुसार कि 17 से 20 फरवरी 2022 तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कुछ स्थानों से अनेक स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों से कहीं कहीं हल्की वर्षा की संभावना (Rain In Haryana) है. वहीं प्रदेश में भी इस पश्चिमी विक्षोभ का असर होगा. इसके प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है.


हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एम एल खीचड़ के अनुसार हरियाणा राज्य में 17 फरवरी रात्रि से मौसम में पाश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा में बदलाव उत्तर पाश्चिमी/पाश्चिमी से पूर्वी होने से 19 फरवरी तक बीच-बीच में बादलवाई का मौसम रहेगा व हवाएं चलने की भी संभावना है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details