हिसार: हरियाणा में दो और तीन मार्च पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्की बारिश की बौछारें (Rain In Haryana) आई. खास तौर पर हिसार में महेंद्रगढ़ जिले में 0.5 एमएम हल्की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी महीने में सामान्य तौर पर दो mm औसत बारिश पूरे प्रदेश में होती है. हालांकि इस महीने में बारिश किसानों के लिए हानिकारक है क्योंकि सरसों की फसल लगभग पक कर तैयार हो चुकी है वहीं गेहूं की फसल पर बालियां आने को है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से मैदानी क्षेत्रों में 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना जताई है. प्रदेश में शुक्रवार को सबसे कम तापमान पंचकूला में 10 डिग्री सेल्सियस (temperature in haryana) रहा, वही सबसे अधिकतम तापमान सोनीपत में 30 डिग्री सेल्सियस रहा. हिसार का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री कम है. वहीं हिसार का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री कम रहा.