हिसार: सर्दी का सीजन अब अंत की ओर बढ़ रहा है. पिछले तीन-चार दिनों से कड़ाके की धूप निकल रही (Sunny day in haryana) है. रविवार को बहुत तेज धूप निकलने से सर्दी कम होने का एहसास भी हुआ. हिसार जिले का दिन का अधिकतम तापमान धूप की वजह से 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. हालांकि रात में सर्दी अभी भी बरकरार है. प्रदेश के कई जिलों में अभी भी रात्रि तापमान 5 से डिग्री के इर्द-गिर्द है. लेकिन दिन के समय में करारी धूप निकलने की वजह से कुछ हद तक राहत जरूर है.
मंगलवार को हिसार जिले का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्यिसस रहा, जो सामान्य से 3.1 डिग्री ज्यादा रहा. वहीं न्यूनतम तापमान में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.7 डिग्री कम रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस फतेहाबाद में व अधिकतम तापमान 27.3 हिसार में दर्ज किया गया.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में 17 फरवरी तक मौसम साफ एवं शुष्क रहने वाला है. प्रदेश में कोहरा का प्रभाव भी अब बेहद कम देखने को मिल रहा (Fog In Haryana) है. वही मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब धीरे धीरे तापमान बढ़ने की संभावना है.