हिसार: शनिवार को हरियाणा में मौसम (Haryana Weather Update) ने अचानक करवट ली और ठंड ने फिर से दस्तक दे दी है. पिछले दिनों हुए प्रदेश में हुई बारिश के चलते प्रदेश में ठंड फिर से बढ़ गयी है. जिसके चलते आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड बढ़ने के कारण लोगों अलाव सहारा ले रहे है. मौसम विभाग के मुताबिक पांच फरवरी तक मौसम में कोई असामान्य बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन पांच फरवरी को फिर से मौसम परिवर्तित हो सकता है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 5 फरवरी को प्रदेश में फिर से ठंड बढ़ सकती है.
इसके साथ उत्तरपश्चिमी शीत हवाएं चलने (Cold Wave in Haryana) से रात के तापमान में हल्की गिरावट भी जारी रहेगी लेकिन 5 फरवरी के बाद एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव होगा. दरअसल एक और पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा की तरफ सक्रिय होता दिखाई दे रहा है. हालांकि इसका प्रदेश पर हल्का असर रहेगा. इससे आसमान में पर दो-तीन दिनों में कहीं-कहीं अलसुबह धुंध छाने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें-मौसम विभाग ने जारी किया हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट, किसानों से की ये खास अपील