हिसार:बारिश के मौसम होने से करीब 20 दिनों बाद हिसार में गुरुवार को अच्छी धूप निकली है. दिनभर तेज धूप निकलने का असर दिन के तापमान भी (hisar weather Update) बढ़ा. दिन का तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा. वहीं रात का तापमान 5.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 3 डिग्री नीचे रहा.
सुबह नमी की मात्रा 95 प्रतिशत थी जो शाम तक घटकर 45 प्रतिशत रह गई लेकिन उत्तरी पश्चिमी हवाओं की वजह से शीत लहर चल रही है. जबकि रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हरियाणा मौसम विभाग (haryana metrology department) की तरफ से 28 जनवरी तक पूरे प्रदेश में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं आगामी 3 दिनों तक मौसम में कोई असामान्य बदलाव की संभावना नहीं है. पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश की वजह से ठंड बढ़ रही है,मौसम विभाग का अनुमान है न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.